फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : बरामदे प रह रहे जवान प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर-किऊल भागलपुर रेलखंड के बीते वर्ष दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी ट्रेन पर नक्सली घटना में तीन जवानों के शहीद होने के बाद भी पुलिस सतर्क नहीं हुई है. आज भी जमालपुर स्टेशल के उपरी तल्ले पर जवानों बरामदे पर हथियार के साथ रात गुजारने को विवश हैं. एक ओर जहां रेल पुलिस पर यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व है तो दूसरी ओर वे खुद खानाबदोश की जिंदगी जी रहे. जवान अपने आपको अब असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ज्ञात हो कि मॉडल स्टेशन परिसर में जीआरपी थाना की स्थापना जब से हुई है तभी से सैकड़ों की संख्या में जीआरपी सैप, गृहरक्षक, हवलदार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी करोड़ों रुपये के अत्याधुनिक हथियारों को लेकर स्टेशन के प्रथम तल्ला पर रहने को विवश हैं. ऐसे जवानों के महंगे हथियार जैसे-तैसे रखे जा रहे हैं. कई जवानों ने नाम नहीं छपने के शर्त पर बताया कि हम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. नक्सली प्रभावित जिला होने के बाद भी हमलोग जैसे-तैसे रहते हैं. बताया जब कोई बड़ी घटना घटती है तभी प्रशासन सजग होता है. जबकि यहां स्टेशन पर रहने वाले जवानों में जीआरपी के 64, सैप 22, गृहरक्षक 12, हवलदार 10, एस आई 6 एएस आई के 7 शामिल हैं. कहते हैं अधिकारीडीआरएम राजेश अरगल ने बताया कि जवानों के लिए रेल पांच कमरे का बैरक तैयार कर दिया है. जिसमें पानी, बिजली, शौचालय की उत्तम व्यवस्था है. इसके बाद भी जवानों को वहां क्यों नहीं मूव कराया गया. इसकी जांच करायी जायेगी. पहले जवान बैरक में मूव करें, फिर जगह कम पड़ने पर और कमरे का निर्माण किया जायेगा.
BREAKING NEWS
सुरक्षा क्या देंगे जवान, जब नहीं है रहने के लिए मकान
फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : बरामदे प रह रहे जवान प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर-किऊल भागलपुर रेलखंड के बीते वर्ष दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी ट्रेन पर नक्सली घटना में तीन जवानों के शहीद होने के बाद भी पुलिस सतर्क नहीं हुई है. आज भी जमालपुर स्टेशल के उपरी तल्ले पर जवानों बरामदे पर हथियार के साथ रात गुजारने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement