जमालपुर: ठंड व कोहरे के कारण ट्रेनों का विलंब से परिचालन सोमवार को लगातार जारी रहा. देश की राजधानी से साहेबगंज लूपलाइन पर पहुंचने वाली ट्रेनों की स्थिति अपेक्षाकृत अधिक बदतर रही.
कई ट्रेन जहां घंटों विलंब से चली. वहीं अप-डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस शनिवार के बदले सोमवार को जमालपुर पहुंची. 22405 अप भागलपुर-आनंदविहार गरीब रथ एक्सप्रेस का शनिवार को 14:25 बजे जमालपुर आना था जो सोमवार की प्रात: 9:54 बजे जमालपुर पहुंची. 22406 डाउन आनंदविहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस शनिवार की प्रात: 9:15 बजे आना था जो सोमवार की प्रात: 5:17 बजे जमालपुर पहुंची. 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस निर्धारित समय 11:02 बजे के बजाय 15:47 बजे जमालपुर आयी.
14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल 8:55 की बजाय 13:56 बजे यहां पहुंची. वहीं डाउन ब्रह्मपुत्र मेल रविवार की संध्या 18:15 की बजाय सोमवार की प्रात: 9:10 बजे जमालपुर पहुंची. अप फरक्का एक्सप्रेस रात्रि 12:45 की बजाय लगभग आठ घंटे विलंब से चल कर प्रात: 9:18 बजे जमालपुर आयी. डाउन फरक्का एक्सप्रेस का भी यही हाल था. रात्रि लगभग 1 बजे पहुंचने वाली यह ट्रेन सोमवार को 11:48 बजे जमालपुर आयी.