भाजपा नेता ने लगायी सुरक्षा की गुहार प्रतिनिधि , मुंगेर अपराधी पवन मंडल के आतंक से भयभीत भाजपा किसान मोरचा के जिला महामंत्री संजीव कुमार उर्फ संजीव मंडल शनिवार को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा से मुलाकात की. उसने एसपी से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी. एसपी ने सुरक्षा का आश्वासन देते हुए अपराधी पवन को दागी सूची में डालने का निर्देश दिया. भाजपा नेता संजीव कुमार पुलिस अधीक्षक से मिल कर पवन मंडल का आपराधिक पृष्ठ भूमि को रखा. उसने पवन मंडल पर विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों एवं न्यायालय में चल रहे मुकदमों के संबंध में जानकारी दी. कांड संख्या एवं जीआर संख्या कागज पर लिख कर उन्हें दिया. इतना ही नहीं संजीव ने बताया कि पवन मंडल एक कुख्यात हथियार तस्कर है और मुहल्ले के दर्जनों लोगों को इस धंधे में जोड़ कर उसे मुख्यधारा से भटका रहे हैं. पवन का विरोध करने पर वह मेरा दुश्मन हो गया और उसने मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया. कासिम बाजार थाना में भी पवन मंडल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है. अगर उस कार्रवाई नहीं हुई तो वह मेरे और मेरे परिवार पर कभी भी हमला कर जान-माल की क्षति पहुंचा सकते है.
अपराधी पवन मंडल को दागी सूची में डालने का एसपी ने दिया निर्देश
भाजपा नेता ने लगायी सुरक्षा की गुहार प्रतिनिधि , मुंगेर अपराधी पवन मंडल के आतंक से भयभीत भाजपा किसान मोरचा के जिला महामंत्री संजीव कुमार उर्फ संजीव मंडल शनिवार को पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा से मुलाकात की. उसने एसपी से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी. एसपी ने सुरक्षा का आश्वासन देते हुए अपराधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement