प्रतिनिधि . संग्रामपुर/टेटियाबंबर नक्सली बंदी का जहां टेटियाबंबर एवं संग्रामपुर में असर देखा गया. वहीं नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर एवं धरहरा में बंदी का कोई असर नहीं देखा गया. जबकि नक्सली बंदी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार गश्ती करते देखे गये. टेटियाबंबर प्रतिनिधि के अनुसार गंगटा चौक स्थित बाजार एवं रेयपुरा बाजार पुरी तरह बंद रहे. जबकि बैंक और पेट्रोल पंप भी बंद रहा. इतना ही नहीं सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह ठप रहा. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हाल यह रहा कि लोगों ने जुगाड़ वाहन का यात्रा के लिए इस्तेमाल किया. यात्रियों से जुगाड़ वाहन संचालक दोगुना भाड़ा तसीला गया. संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय बाजार तो खुला रहा लेकिन बैंक बंद रहे. यात्री वाहन भी कम संख्या में चली. वाहन के अभाव में यात्री बाजार करने नहीं पहुंच सके और बाजार की रौनक गायब रही. खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार नक्सल प्रभावित प्रखंड होने के बावजूद पहली बार रहा जब नक्सली बंदी का कोई असर नहीं देखा गया. खड़गपुर बाजार के साथ ही विभिन्न स्थानों पर लगने वाले हाट भी पूरी तरह खुली रही. जबकि बैंक खुला रहा और सड़कों पर वाहनें दौड़ती रही. धरहरा में भी नक्सली बंदी का कोई असर नहीं रहा.
नक्सली बंदी का टेटियाबंबर व संग्रामपुर में रहा व्यापक असर
प्रतिनिधि . संग्रामपुर/टेटियाबंबर नक्सली बंदी का जहां टेटियाबंबर एवं संग्रामपुर में असर देखा गया. वहीं नक्सल प्रभावित हवेली खड़गपुर एवं धरहरा में बंदी का कोई असर नहीं देखा गया. जबकि नक्सली बंदी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार गश्ती करते देखे गये. टेटियाबंबर प्रतिनिधि के अनुसार गंगटा चौक स्थित बाजार एवं रेयपुरा बाजार पुरी तरह बंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement