मुंगेर: जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह गुरुवार को मुंगेर के सदर प्रखंड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का औचक निरीक्षण किया. जहां संस्थान के प्राचार्य सुरेश कुमार सिंह सहित तीन अनुदेशक अजय कुमार रजक, संजय कुमार सुमन एवं शैलेंद्र कुमार अनुपस्थित पाये गये.
इन लोगों पर विभागीय कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी ने श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक से अनुशंसा की है.
बिहार सरकार के श्रम एवं नियोजन विभाग के अधीन संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुंगेर में लगातार मिल रही अनियमितताओं की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने आज संस्थान का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सुरेश कुमार सिंह अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये. अनुदेशक विष्णुदेव कुमार ने बताया कि प्राचार्य 12 जनवरी को बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यालय गये थे जो वापस नहीं आये हैं.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने प्राचार्य से स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्रवाई की बात कही. उन्होंने जब आइटीआइ के संधारित उपस्थिति पंजी की जांच की तो पाया गया कि अनुदेशक अजय कुमार रजक, संजय कुमार सुमन एवं शैलेंद्र सिंह पंजी में तो उपस्थित तो दर्ज करा दिये थे किंतु संस्थान में मौजूद नहीं थे. इन तीनों अनुदेशकों को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित करार दिया गया. कक्षा जांच के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि द्वितीय पाली की कक्षा में एक भी विद्यार्थी अध्ययनरत नहीं थे. उपस्थित अनुदेशक विष्णुदेव कुमार भी जिलाधिकारी के प्रश्नों का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये. जिलाधिकारी ने कहा कि यहां शिक्षण व्यवस्था समुचित एवं नियमित रूप से नहीं चल रही है. इस मामले में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक से कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.