30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी करने वाले खाद दुकानदारों पर होगी प्राथमिकी

330 व 320 रुपये प्रति बोरा ही बेचे खाद प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी राशिद आलम की अध्यक्षता में गुरुवार को खाद दुकानदारों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें निर्देश दिया गया कि कालाबाजारी करने वाले खाद दुकानदारों पर प्रशासन ठोस कार्रवाई करेगी. जहां भी ऐसे मामले पकड़े जायेंगे […]

330 व 320 रुपये प्रति बोरा ही बेचे खाद प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी राशिद आलम की अध्यक्षता में गुरुवार को खाद दुकानदारों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें निर्देश दिया गया कि कालाबाजारी करने वाले खाद दुकानदारों पर प्रशासन ठोस कार्रवाई करेगी. जहां भी ऐसे मामले पकड़े जायेंगे वैसे दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर यूरिया खाद किसान सलाहकार के संरक्षण में वितरण किया जाना है. उन्होंने यह भी हिदायत दी कि अनुमंडल क्षेत्र में 320 रुपये प्रति बैग यूरिया की बिक्री की जानी है. नीम कोटेड यूरिया 330 में बेचना है. बैठक में उन्होंने दुकानदारों से स्टॉक की जानकारी ली. खाद विक्रेताओं ने बताया कि उन्हें नवगछिया रैक एवं जमुई रैक में ही 320 रुपये प्रति बैग खाद उपलब्ध कराया जाता है. इस परिस्थिति में उसी दर पर खाद बेचना घाटे का सौदा है. एसडीओ ने तत्काल जिला कृषि पदाधिकारी से बात कर इस मामले में व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये. बैठक में ही अनुमंडल के सभी 19 अनुज्ञप्तिधारी खाद दुकानों पर कृषि सलाहकारों को प्रतिनियुक्त किया गया और यह भी निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन खाद की बिक्री व स्टॉक की जानकारी उन्हें उपलब्ध करायें. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद, बालकृष्ण मेहता, बबलू सिंह सहित अन्य किसान सलाहकार एवं दुकानदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें