18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा खाद भंडार की अनुज्ञप्ति रद्द

हवेली खड़गपुर : जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के खास बाजार स्थित दुर्गा खाद भंडार दुकान पर छापेमारी किया और यूरिया की कालाबाजारी करने के आरोप में दुकान का लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी के इस कार्रवाई से खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों एवं खाद माफियाओं में हड़कंप […]

हवेली खड़गपुर : जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के खास बाजार स्थित दुर्गा खाद भंडार दुकान पर छापेमारी किया और यूरिया की कालाबाजारी करने के आरोप में दुकान का लाइसेंस रद्द करने का आदेश दिया.
जिलाधिकारी के इस कार्रवाई से खाद की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों एवं खाद माफियाओं में हड़कंप मच गया है. प्रभात खबर में खाद की कालाबाजारी की खबर प्रकाशित होने के बाद जिलाधिकारी ने मंगलवार को खड़गपुर के खाद दुकानों पर छापेमारी की और इस मामले में हो रही अनियमितता को पकड़ा.
वे जब दुर्गा खाद भंडार दुकान पर जांच पड़ताल कर रहे थे तो दुकानदार संजय कुमार टिबड़ेवाल ने बताया कि आज ही उसे 140 बोरा यूरिया खाद प्राप्त हुआ है. जिसे वे 340 रुपये प्रति बैग बेच रहे हैं. जिस समय जिलाधिकारी जांच पड़ताल कर रहे थे उसी समय घोषपुर निवासी किसान विमल सिंह भी वहां मौजूद था. उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि आज ही वे तीन बोरा यूरिया खाद इस दुकान से ले गये हैं जिसका मूल्य 380 रुपये प्रति बोरा की दर से दुकानदार ने वसूला है.
इस बात पर जिलाधिकारी तमतमा गये और तत्काल ही दुकानदार को किसान से लिये गये अधिक राशि का लौटाने का निर्देश दिया. उन्होंने वहां मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी राशिद आलम को निर्देश दिया कि इस दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द की जाय. साथ ही जिस खाद दुकान पर खाद का वितरण किया जाय वहां कृषि सलाहकार की मौजूदगी में किसानों को निर्धारित दर पर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आलोक के आदेश में दुर्गा खाद भंडार का लाइसेंस रद्द करते हुए उसके दुकान में बचे हुए 124 बोरा यूरिया व 23 बोरा डीएपी खाद को दूसरे लाइसेंस धारी वितरक को उपलब्ध कराया जा रहा है.
ताकि किसानों को खाद मिल सके. इधर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ ने खड़गपुर के आधे दर्जन खाद दुकानों की जांच की और विनय कृषि केंद्र के रजिस्टर को जब्त कर लिया है.
जिलाधिकारी ने किसानों से सीधा संवाद के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के मोबाइल नंबर को सार्वजनिक करते हुए लोगों से अपील की कि जहां कहीं भी कालाबाजारी की शिकायत मिले तत्काल इसकी सूचना एसडीओ को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें