फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : चयनित खिलाड़ी प्रतिनिधि , मुंगेर65 वां स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप (एसएम मोइनूल हक कप) के लिए मंगलवार को मुंगेर जिला टीम का चयन किया गया. जिसमें 23 खिलाडि़यों को शामिल किया गया. जबकि चयनकर्ता ने टीम मैनेजर एवं टीम कोच के नामों की भी घोषणा की. विदित हो कि 65 वां स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप 9 जनवरी से बांका जिला में चल रहा है. जिसमें मुंगेर का पहला मुकाबला चौथे राउंड में 16 जनवरी को होगा. जिसको लेकर मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान पिछले 20 दिनों से पोलो मैदान में चयन शिविर चल रहा था. चयन समिति में मनोज कुमार अरुण, सतीश चंद्र चौधरी, मो रजा हसन, अनिल कुमार सिंह, मो. सलाम, मो. रहीम, पूर्णेंदु नारायण सिंह, एसोसिएशन के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह शामिल थे. इन खिलाडि़यों का हुआ चयन मुंगेर जिला टीम में संतोष कुमार सिंह, मो सरफराज, मो आफताब आलम, मो. लसरफराज, रोनित राज, रोहन राज, मो. शाहदुल, मो. मौसम आलम, मो. दिलशाद, मो. मोजावीर, शुभम कुमार, मो. दिलसार आलम, मो. मेहताब आलम, मो. तौसिफ, मो. सद्दाम हुसैन, मो. विजय, शिव शंकर सौरेन, भवेश कुमार सिंह, सुमंत कुमार, आनंद ककुमार, मो. सरफराज, मो. इफ्तकार अहमद का चयन किया गया. जबकि टीम मैनेजर के रुप में सतीश चंद चौधरी, टीम कोच के रुप में अनिल कुमार सिंह एवं मो. रहीम का चयन किया गया.
BREAKING NEWS
मोइनुल हक टूर्नामेंट को लेकर जिला टीम का हुआ चयन
फोटो संख्या : 8 फोटो कैप्सन : चयनित खिलाड़ी प्रतिनिधि , मुंगेर65 वां स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप (एसएम मोइनूल हक कप) के लिए मंगलवार को मुंगेर जिला टीम का चयन किया गया. जिसमें 23 खिलाडि़यों को शामिल किया गया. जबकि चयनकर्ता ने टीम मैनेजर एवं टीम कोच के नामों की भी घोषणा की. विदित हो कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement