15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में सिकुड़ा लोगों की दिनचर्या

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : सूनसान पड़ा प्लेटफॉर्म प्रतिनिधि , जमालपुर गत एक पखवाड़े से क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. रोजमर्रा से जुड़ी गतिविधियां रुक सी गयी है. वाहन व यात्रियों पर ठंड का सीधे-सीधे असर पड़ा है और लोग दूर […]

फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : सूनसान पड़ा प्लेटफॉर्म प्रतिनिधि , जमालपुर गत एक पखवाड़े से क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. रोजमर्रा से जुड़ी गतिविधियां रुक सी गयी है. वाहन व यात्रियों पर ठंड का सीधे-सीधे असर पड़ा है और लोग दूर तो दूर निकट की यात्रा पर निकलने में भी परहेज कर रहे हैं. देर संध्या तक गुलजार रहने वाला रेलवे स्टेशन एवं ऑटो स्टैंड में संध्या काल में सन्नाटा पसर जाता है. सोमवार को भले ही धूप ने लोगों को ठंड से राहत दिलाने का मानो संकेत दिया. किंतु पारा गिरे रहने के कारण कंपकपी बनी रही. इस दौरान सप्ताह भर बाद धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली और कई दिनों से रूके कार्यों को पूरा करने के लिए लोग बड़ी संख्या में घर से बाहर निकले. किंतु संध्या होते ही कनकनी ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया और ठंड की आशंका को देखकर लोग जल्द ही घरों में दुबकने पर विवश हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें