21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी केंद्र का मुद्दा

फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : पंचायत समिति की बैठक प्रतिनिधि : बरियारपुर बरियारपुर प्रखंड कार्यालय के आंबेडकर भवन में सोमवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कंचन सिन्हा ने की. बैठक में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता का मुद्दा छाया रहा. पंचायत समिति सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों […]

फोटो संख्या : 20फोटो कैप्सन : पंचायत समिति की बैठक प्रतिनिधि : बरियारपुर बरियारपुर प्रखंड कार्यालय के आंबेडकर भवन में सोमवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कंचन सिन्हा ने की. बैठक में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता का मुद्दा छाया रहा. पंचायत समिति सदस्यों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर हो रहे अनियमितता का मुद्दा उठाया. सदस्यों ने कहा कि बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नहीं किया जाता और सेविका मनमाने ढंग से केंद्रों को संचालित कर रही है. केंद्रों पर न तो टीएचआर वितरण पंजी अपटूडेट रहता है और न ही आंगनबाड़ी केंद्र अपने नियत स्थान पर संचालित हो रहा है. पंचायत समिति सदस्य ने झौवा बहियार स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में एएनएम की उपस्थिति नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त की. बैठक में टीएचआर वितरण के निगरानी के लिए प्रमुख की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. बीडीओ राजेश कुमार ने प्रतिनिधियों को बताया कि डीजल अनुदान के मामले में जो त्रुटि पायी गयी थी उसे दूर किया जा रहा है. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी इकबाल अहमद, अंचलाधिकारी राजीव नयन पांडेय, जीपीएस सुनील कुमार, विनय कुमार, अजय कुमार, मुखिया रतन मंडल, उपेंद्र मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें