18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड का कहर जारी, शहर में नहीं जला अलाव, कपकंपा रहे लोग

फोटो संख्या : 21,22फोटो कैप्सन : रिक्शा चालक व अलाव तापते लोग प्रतिनिधि , मुंगेर जिले में ठंड का कहर जारी है और ठंड से लोग कांप रहे हैं. रविवार को यूं तो दोपहर में कुछ देर के लिए लोगों ने भगवान भास्कर का दर्शन किया. किंतु दोपहर बाद फिर वही शीतलहर जारी हो गयी. […]

फोटो संख्या : 21,22फोटो कैप्सन : रिक्शा चालक व अलाव तापते लोग प्रतिनिधि , मुंगेर जिले में ठंड का कहर जारी है और ठंड से लोग कांप रहे हैं. रविवार को यूं तो दोपहर में कुछ देर के लिए लोगों ने भगवान भास्कर का दर्शन किया. किंतु दोपहर बाद फिर वही शीतलहर जारी हो गयी. ठंड के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार पड़ रहे ठंड से लोग परेशान हैं. हर दिन यह आस बंधी रहती है कि तापमान बढ़ेगा. लेकिन स्थिति यथावत है. रविवार को मुंगेर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड से सर्वाधिक परेशानी रिक्शा, ठेला चालक के साथ ही देहाड़ी मजदूरों को हो रही है. अब तो उनके घर चूल्हे जलने भी मुश्किल हो रहा है. क्योंकि काम की तलाश में मजदूर दिन भर भटकते रहते हैं. किंतु रोजगार नहीं मिलता. प्रशासनिक स्तर पर जो अलाव की व्यवस्था की जा रही है वह पूरी तरह ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है. 14 जनवरी तक नहीं होगा पठन-पाठन मुंगेर . बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक विद्यालयों में पठन-पाठन पर रोक लगा दी है. इस दौरान वर्ग 1-8 तक के बच्चे विद्यालय नहीं जायेंगे. किंतु विद्यालय खुला रहेगा. साथ ही वर्ग 9 व 10 के बच्चों का पठन-पाठन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें