21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे क्षेत्र के सड़कों की बदहाली के विरुद्ध राजद की बैठक

फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : बैठक करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुर राष्ट्रीय जनता दल नगर इकाई की एक बैठक रविवार को जुबली वेल स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने की. बैठक में रेल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की बदहाल स्थिति पर चर्चा की गयी. नगर अध्यक्ष […]

फोटो संख्या : 19 फोटो कैप्सन : बैठक करते कार्यकर्ता प्रतिनिधि , जमालपुर राष्ट्रीय जनता दल नगर इकाई की एक बैठक रविवार को जुबली वेल स्थित पार्टी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने की. बैठक में रेल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की बदहाल स्थिति पर चर्चा की गयी. नगर अध्यक्ष ने कहा कि जमालपुर के विभिन्न रेलवे कॉलोनियों की भीतरी सड़कों की स्थिति अत्यंत ही जर्जर हो चुकी है. कई सड़कें ऐसी है जिसका 20-25 वर्षों के दौरान एक बार भी मरम्मत नहीं करायी गयी है. जबकि करोड़ों रुपये की ठेकेदारी का कार्य कारखाना क्षेत्र के अंतर्गत होता रहा है. धोबी घाट मार्ग, अलबर्ट रोड सहित दौलतपुर व रामपुर कॉलोनी के सड़कों की स्थिति ऐसी है कि हल्की बारिश में वहां जलजमाव का दृश्य हो जाता है. ऐसा ही हाल स्टेशन रोड का आये दिन रहता है जहां सुलभ शौचालय का पानी मुख्य सड़क तक पहुंच कर राहगीरों की परेशानी का कारण बनता है. नागेश्वर यादव एवं कन्हैया सिंह ने कहा कि रेल कारखाना प्रशासन द्वारा गत तीन वर्षों से अनुकंपा के आधार पर लाभुकों को नियुक्ति नहीं दी जा रही. इससे मृतक रेलकर्मियों के बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया है. निर्णय लिया गया कि रेल प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जायेगा. मौके पर रवींद्र यादवेंदु, प्रतिमा चौरसिया, मो. शाह आलम, मो. जहांगीर, जुल्फीकार अंसारी, राजेश मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें