फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : विद्यालय में समीप फैली गंदगी प्रतिनिधि , जमालपुरभारती आर्य उच्च विद्यालय भवन के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक बगल में गंदगी पसरी हुई है. इससे जहां आने-जाने वाले राहगीरों को तो परेशानी होती ही है, वहीं स्कूली बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी इससे दो-चार होना पड़ता है. भारती आर्य विद्यालय के इस भवन में तीन विद्यालयों का संचालन होता है. जिसमें बालक-बालिका मध्य विद्यालय एवं बालक उच्च विद्यालय शामिल है. शहर के बीचो-बीच टिपटॉप रोड स्थित इस विद्यालय के गेट के बाहर ही कूड़ेदान का निर्माण नगर परिषद द्वारा कराया गया है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 के इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में गंदगी पसरने से आये दिन लोग परेशान रहते है. कई स्कूली विद्यार्थियों ने बताया कि अक्सर गंदगी पसरी मिलती है. जिसके कारण स्कूल समय में वहां दुर्गंध फैला रहता है. इससे उनका ध्यान विचलित होता है. विद्यालय के सचिव गणेश यादव ने कहा कि इस संबंध में नगर परिषद में आपत्ति दर्ज करायी गई है. किंतु कार्रवाई नहीं हुई है. वार्ड संख्या 18 के पार्षद मो. जुम्मन ने बताया कि वार्ड की आबादी घनी है. जगह के अभाव में लगभग 10 वर्ष पहले वहां पूर्व के पार्षद द्वारा कुड़ेदान का निर्माण कराया गया था. वर्तमान में प्रतिदिन स्कूली समय के पूर्व ही नगर परिषद द्वारा इसकी सफाई सुनिश्चित कर दी गई है.
BREAKING NEWS
शिक्षण संस्थान के मुख्य प्रवेश द्वार पर पसरी है गंदगी
फोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : विद्यालय में समीप फैली गंदगी प्रतिनिधि , जमालपुरभारती आर्य उच्च विद्यालय भवन के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक बगल में गंदगी पसरी हुई है. इससे जहां आने-जाने वाले राहगीरों को तो परेशानी होती ही है, वहीं स्कूली बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी इससे दो-चार होना पड़ता है. भारती आर्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement