मुंगेर: राष्ट्रीय उच्च पथ 80 एवं जमालपुर में हुए तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में जहां दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जाता है कि मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 के फरदा गांव के समीप बोलेरो एवं मोटर साइकिल के आमने सामने की भिड़ंत में मोटर साइकिल सवार उमेश यादव की मौत हो गयी.
मृतक धरहरा प्रखंड के शिवकुंड छर्रा पट्टी का रहने वाला बताया जाता है. इस घटना में छर्रा पट्टी के ही रामजी यादव घायल हो गया. एनएच 80 पर ही मुंगेर-बरियारपुर मार्ग में गांधीपुर के समीप एक अनियंत्रित मोटर साइकिल को बचाने में ऑटो चालक ने पोल में टक्कर मार दी.
जिससे ऑटो चालक रंजन पोद्दार की मौत हो गयी. वह महदेव निवासी बोचो पोद्दार का पुत्र बताया जाता है. दूसरी ओर जमालपुर-धरहरा पथ के फुलका गुमटी के निकट दो मोटर साइकिल के टक्कर में दो युवक घायल हो गये. घायल पंकज कुमार यादव रामचंद्र का रहने वाला है. जबकि रौशन कुमार पासवान माताडीह का रहने वाला है. दोनों का इलाज मुंगेर सदर अस्पताल में चल रहा है.