18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर व मुंगेर से शुरू हो हवाई सेवा

मुंगेर : राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जैसे त्रेतायुग में राम के नाम पर लोग भव सागर पार करते थे उसी प्रकार आज राजनीति में गरीबों के नाम पर भव सागर पार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाज में गरीबी व अमीरी की खाई चौड़ी हुई है. लेकिन गरीबों […]

मुंगेर : राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जैसे त्रेतायुग में राम के नाम पर लोग भव सागर पार करते थे उसी प्रकार आज राजनीति में गरीबों के नाम पर भव सागर पार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाज में गरीबी व अमीरी की खाई चौड़ी हुई है. लेकिन गरीबों के लिए कितना काम हो रहा है इसका खुलासा समाज में व्याप्त गैर बराबरी से होता है.
वे शुक्रवार को मुंगेर सदर प्रखंड के महेशपुर गांव में शहीद सरदार नित्यानंद सिंह एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडितकमलेश्वरी प्रसाद सिंह व सच्चिदानंद सिंह के प्रतिमा का अनावरण एवं शहीदों पर आधारित पुस्तक स्वातंत्र्य वीर का लोकार्पण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज हर लोग दिल पर हाथ रख कर सोचें कि गरीबों के लिए जितनी योजनाएं चल रही है उसका लाभ उन्हें कितना मिला. आज भी जब वे इस गांव आ रहे थे तो सड़क किनारे की झोपड़ियां यह बता रही थी कि इनका भाग्य कब बदलेगा.
शैक्षणिक स्तर पर भले ही हम प्रगति किये हैं लेकिन मानवीय मूल्यों का ह्रास हुआ है और गरीबों के प्रति संवेदना कम हुई है. धन संचय की प्रवृत्ति विकसित हुई है. उन्होंने कबीर के उस दोहे को भी दुहराया, साईं इतना दीजिए, जाने कुटुंब समाय, मैं भी भूखा न रहूं, साधु न भूखा जाय. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंच से ही प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन की जो योजनाएं चल रही है उसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये.
पर्यटन से संभव है बिहार का आर्थिक विकास
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और बाढ़ व सुखाड़ के बीच पर्यटन ही एक ऐसा साधन है जिससे बिहार आर्थिक विकास कर सकता है. यदि पर्यटन स्तर को पूर्ण विकसित किया जाय तो सिर्फ पर्यटन विभाग ही अकेले बिहार को खिला सकता है. उन्होंने कहा कि हमें संत-सूफियों ने ऐसे स्थल दिये हैं जिसके माध्यम से हम देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम हैं. चाहे भगवान बुद्ध हो, महावीर हो, गुरु गोविंद सिंह का पटना साहिब गुरुद्वारा या मुंगेर का योग स्थल. यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं. इन पर्यटन स्थलों में सरकार आधारभूत संरचना विकसित कर रही है.
केंद्र हवाई मार्ग से जोड़ने में करे सहयोग
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बौद्ध सर्किट सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है. इसमें बोधगया को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के साथ ही मुंगेर, पूर्णिया, मोतिहारी, भागलपुर, रक्सौल से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया गया है. समारोह को राज्य के पर्यटन मंत्री सह मुंगेर जिला प्रभारी जावेद इकबाल अंसारी, नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी, विधायक नीता चौधरी, अनंत कुमार सत्यार्थी ने भी संबोधित किया. जबकि संचालन सरदार नित्यानंद फाउंडेशन के अनितेश कुमार ने किया.
शहीद स्मारक से दबिया व चाकू बरामद
मुंगेर . महेशपुर गांव में शहीद स्मारक के अनावरण को लेकर जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात थे, वहीं सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न रह जाये इस बात को लेकर इंटेलिजेंस द्वारा सभा स्थल व शहीद स्मारक का गहन जांच किया गया. जिसके दौरान शहीद स्मारक से एक धारदार दबिया व एक चाकू बरामद की. मुख्यमंत्री कुछ ही मिनटों में वहां पहुंचने वाले थे. इस बात को लेकर सुरक्षा में लगे कर्मियों के बीच सनसनी फैल गयी. शीघ्र ही दबिया व चाकू को वहां से हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें