21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच राशि वितरित, बांटे तीन लाख रुपये

मुंगेर: अभ्यास मध्य विद्यालय पूरबसराय में वर्ग एक से अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं के बची पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष शाइस्ता खातून, प्रखंड साधन सेवी नवनीत विमल एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक परेश कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार यादव ने संयुक्त रूप से बच्चों को राशि प्रदान की. […]

मुंगेर: अभ्यास मध्य विद्यालय पूरबसराय में वर्ग एक से अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं के बची पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष शाइस्ता खातून, प्रखंड साधन सेवी नवनीत विमल एवं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक परेश कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार यादव ने संयुक्त रूप से बच्चों को राशि प्रदान की.

वक्ताओं ने कहा कि राशि का उपयोग पढ़ाई में ही लगाये और पढ़-लिख कर समाज का नाम रोशन करें. कुल 185 बच्चों के बीच 2.99 लाख रुपये की वितरित की गयी. मौके पर सचिव शर्मिला देवी, शिक्षिका श्यामलता कुमारी, सुनीता कुमारी, सोनीलता कुमारी, सरिता कुमारी, शीला कुमारी मौजूद थी. इधर टाउन उच्च विद्यालय में सोमवार को प्राचार्य अरविंद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य प्रो. सुधीर कुमार सिंह, भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव सुरेश प्रसाद यादव ने 45 छात्राओं के बीच एक-एक हजार रुपये की दर से पोशाक राशि व 70 छात्राओं के बीच 25-25 सौ रुपये की दर से साइकिल राशि का वितरण किये. मौके पर छात्राओं से आह्वान किया गया कि हर हाल में 75 } उपस्थिति अनिवार्य रहे नहीं तो राशि नहीं दी जायेगी. मौके पर अमोल झा, चक्रधारी प्रसाद सिंह, महेश चंद्र, जयप्रकाश सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

दुर्गा संस्था उच्च विद्यालय में विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी ने बच्चों को साइकिल व पोशाक राशि प्रदान किया. अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका डॉ सुषमा कुमारी सुमन ने की. मौके पर वार्ड पार्षद इशरत परवीन, शिक्षक मनोज कुमार, सुशील कुमार रंजन, रवि शंकर, राज गोपाल, अंजन कुमार गांगुली मुख्य रूप से मौजूद थे.

इधर उच्च विद्यालय हंसपुरी हसनगंज में छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक नीरज कुमार एवं वार्ड पार्षद आशा देवी द्वारा बच्चों को राशि प्रदान की गयी. मौके पर अभिभावक व शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें