15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल राशि वितरण में आ रही दिक्कतें

प्रतिनिधि , हवेली खड़गुपर प्रखंड के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण में बैंक के असहयोग के कारण कठिनाई हो रही है. राशि निकासी को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को काफी मशक्कत करनी पर रही. बताया जाता है कि राशि को विभाग ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में […]

प्रतिनिधि , हवेली खड़गुपर प्रखंड के प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण में बैंक के असहयोग के कारण कठिनाई हो रही है. राशि निकासी को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को काफी मशक्कत करनी पर रही. बताया जाता है कि राशि को विभाग ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में आवंटित किया है. वहीं से राशि निकाल कर वितरण की व्यवस्था की गयी है. जबकि एसबीआइ के शाखा में ग्राहकों की बोझ के बीच राशि निकालने में प्रधानाध्यापकों को काफी परेशानी हो रही. एक साथ प्रखंड के 18 पंचायत के चार दर्जन से अधिक विद्यालयों के लिए राशि की निकासी की जाती है. जबकि प्रधानाध्यापकों का कहना है कि एसबीआइ के कर्मचारी इसमें सहयोग नहीं कर रहे. साथ ही राशि निकासी के बाद विद्यालयों तक मोटर रकम ले जाने के लिए जो सुरक्षा इंतजाम की बातें कही गयी थी उनका भी अनुपालन नहीं हो रहा. फलत: बच्चों के बीच राशि वितरण में कठिनाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें