मुंगेर: राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य व भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा की. वीसी में मुंगेर से आयुक्त सुनिल कुमार सिंह, जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे.
मुख्य सचिव एवं विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव ने विभागवार सरकारी कार्यों की समीक्षा की और लोक संवेदना को कारगर बनाने के संदर्भ में बताया. भू-अर्जन के संदर्भ में बताया गया कि जहां भी सरकारी भवनों के लिए भूमि की जरूरत है उस दिशा में त्वरित कार्रवाई की जाय.
आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन व पंचायत सरकार भवन के भवन को भी प्राथमिकता दिया जाय. शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के साथ ही साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि वितरण के मामले में आवश्यक निर्देश दिये गये.