Advertisement
जवान की हुई ठंड से मौत
जमालपुर : 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल में सेना के एक जवान की मौत हो गयी. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एस-9 बोगी से उसका शव रेल थाना पुलिस द्वारा उतारा गया. जहां डॉक्टर कुमार राहुल ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान उसके जेब से बरामद कागजातों के आधार पर उत्तर प्रदेश […]
जमालपुर : 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल में सेना के एक जवान की मौत हो गयी. जमालपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के एस-9 बोगी से उसका शव रेल थाना पुलिस द्वारा उतारा गया. जहां डॉक्टर कुमार राहुल ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान उसके जेब से बरामद कागजातों के आधार पर उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले के सिकंदरपुर निवासी गंगा राम शाक्या का पुत्र रामशरण शाक्या के रूप में की गयी है. उसके जेब से न्यूजलपाईगुड़ी- कानपुर सेंट्रल तक की स्लीपर क्लास की टिकट बरामद की गयी.
वह सेना में अपर डिवीजन क्लर्क के रूप में कार्यरत था. रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर ने बताया कि ब्रह्मपुत्र मेल में एस-9 के बर्थ संख्या-71 पर वह यात्र कर रहा था. इस दौरान यात्रियों ने बताया कि पीरपैंती में उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. संभवत: ठंड के कारण उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतक के कब्जे से एक मोबाइल, कैंटीन का स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड तथा लिकर कार्ड सहित कुछ नकदी बरामद किये गये हैं. साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है. इस संबंध में रेल थाना में यूडी केस संख्या- 39/14 दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement