29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल क्षेत्र के विद्यालय में बंद है एमडीएम

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा. नक्सलियों का गढ़ भीमबांध के साथ ही बनवर्षा, कोरासी, संथाली, नजरी, रतैठा, निशिहारा, गोबड्डा, प्रसंडो सहित दर्जनों विद्यालयों में पिछले कई माह से बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा. इस मामले में पिछले दिनों प्रमंडलीय आयुक्त […]

हवेली खड़गपुर. प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विद्यालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा. नक्सलियों का गढ़ भीमबांध के साथ ही बनवर्षा, कोरासी, संथाली, नजरी, रतैठा, निशिहारा, गोबड्डा, प्रसंडो सहित दर्जनों विद्यालयों में पिछले कई माह से बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा. इस मामले में पिछले दिनों प्रमंडलीय आयुक्त सुनिल कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान पाया था कि मध्याह्न भोजन बंद है. जिसके कारण विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हो रही है. उन्होंने इस मामले में खड़गपुर के अनुमंडल पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. बताया जाता है कि सामान्य तौर पर कहा जाता है कि मध्याह्न भोजन के लिए राशि की कमी है. लेकिन कई ऐसे विद्यालय भी हैं जहां राशि व चावल उपलब्ध रहने के बावजूद एमडीएम नहीं चल रहा है. कई विद्यालयों में जहां मध्याह्न भोजन चल रहे वहां विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित बच्चे से कई गुणा अधिक बच्चों की उपस्थिति बनाकर एमडीएम का खाद्यान्न व राशि हजम कर रहे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय चंद्र भगत ने बताया कि जिन विद्यालयों में राशि उपलब्ध नहीं है उसका आवंटन प्राप्त करने की कार्रवाई चल रही है. राशि मिलते ही एमडीएम चालू हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें