18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5.हवेली खड़गपुर की खबरें :-

मनोनीतहवेली खड़गपुर. तारापुर की विधायक नीता चौधरी के अनुशंसा पर मनोज कुमार रघु को आरएसके उच्च विद्यालय के तदर्थ समिति का सदस्य मनोनीत किया है. उनके मनोनयन से शिक्षा प्रेमियों में खुशी का माहौल व्याप्त है. घोषणा का स्वागत हवेली खड़गपुर. गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त ने खड़गपुर झील एवं भीमबांध को पर्यटन स्थल के रूप […]

मनोनीतहवेली खड़गपुर. तारापुर की विधायक नीता चौधरी के अनुशंसा पर मनोज कुमार रघु को आरएसके उच्च विद्यालय के तदर्थ समिति का सदस्य मनोनीत किया है. उनके मनोनयन से शिक्षा प्रेमियों में खुशी का माहौल व्याप्त है. घोषणा का स्वागत हवेली खड़गपुर. गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त ने खड़गपुर झील एवं भीमबांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की. इस घोषणा का अनुमंडल क्षेत्र के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने स्वागत किया है. अतिथियों ने कहा कि खड़गपुर की धरती पर आयुक्त के कदम पड़ने पर इस क्षेत्र में विकास किरण झलकी है. साथ ही आदिवासी क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया गया. स्वागत करने वालों में प्रो. उमेश कुमार उग्र, समाजसेवी रेखा सिंह चौहान, राकेश चंद्र सिन्हा, रजनीश झा, शशि सौरभ शामिल हैं. बैठक आज हवेली खड़गपुर. 20 दिसंबर शनिवार को जिले के नियोजित शिक्षक समन्वय समिति की बैठक नगर के पंचकुमारी कन्या उच्चविद्यालय में आयोजित की जायेगी. उपरोक्त जानकारी जिला माध्यमिक शिक्षक समन्वय समिति के संयोजक उपेंद्र राय ने दी. नये कनेक्शन के लिए शिविर आयोजित हवेली खड़गपुर. प्रखंड के ट्रायसेम भवन में उपभोक्ताओं के लिए नये विद्युत कनेक्शन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड के कुल 600 उपभोक्ताओं ने आवेदन दिया. मौके पर सहायक विद्युत अभियंता कुंदन कुमार, कनीय अभियंता चंदन कुमार, जवाहर साह, राजेश कुमार, शंकर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें