18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिनतई गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, राशि बरामद नहीं

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : पूछताछ करते एएसपी प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर थाना क्षेत्र में छिनतई क ी घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से दो का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. वैसे छीनी गयी राशि को पुलिस बरामद नहीं कर पायी […]

फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : पूछताछ करते एएसपी प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर थाना क्षेत्र में छिनतई क ी घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से दो का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. वैसे छीनी गयी राशि को पुलिस बरामद नहीं कर पायी है. एएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान जमालपुर पुलिस ने बड़ी दरियापुर क्षेत्र के बंगाली दुर्गास्थान के निकट तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया. इन तीनों में कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलजार पोखर निवासी मो. फहीम का पुत्र मो. मोनू तथा मो. नसीम का पुत्र मो. छोटु तथा घसियार मुहल्ला तोपखाना बाजार निवासी मो. मजहर हक का पुत्र मो. अफरोज शामिल है. इन अपराधियों की शिनाख्त मंगलवार को लूट के शिकार व्यवसायी अमित कुमार द्वारा कर ली गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों में मो. मोनू और मोनू अफरोज पूर्व में भी जेल जा चुका है. गिरोह का सरगना मो. मोनू है. ये लोग ऑटो से देर रात्रि जमालपुर आते थे और लूट की घटना को अंजाम देकर वापस लौट जाते थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों के आपराधिक गतिविधियों के बारे में विभिन्न थानों से भी जानकारी एकत्रित की जा रही है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है. एएसपी ने बताया कि पूर्व में भी एक अन्य व्यक्ति से छिनतई की गई थी, उसने भी अपराधियों की शिनाख्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें