प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की अहले सुबह एक देशी पिस्टल एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा ने बताया कि धरहरा दक्षिणी पंचायत के उत्तरीटोला निवासी संजीत कुमार अपने बिस्तर के नीचे 18 इंच का एक देशी पिस्टल एवं कारतूस रखे हुए था. वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. इस बीच पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि संजीत अपने घर में अकेला रहता था तथा कई अपराधियों से उसकी सांठगांठ थी. उसकी इस हरकत से घर वाले परेशान थे. इसी क्रम में उसके पिता अर्जुन रजक अपना पैतृक आवास छोड़ कर किराये के मकान में जमालपुर में रहने पर बाध्य हो गया था. उसके माता-पिता जब भी धरहरा पहुंचते थे तो संजीत उसके साथ अभद्र व्यवहार करता था.
कई बार पिता-पुत्र के विवाद का मामला थाना तक भी पहुंचा था. जिसे पुलिसिया हस्तक्षेप से निबटाया गया था. उधर लोगों में चर्चा है कि पिता ने ही अपने पुत्र के पास हथियार रहने की सूचना पुलिस को उपलब्ध करायी थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.