प्रतिनिधि, संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों को साप्ताहिक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण की समीक्षा के अलावे नयी पेंटामेलेंट वैक्सीन का प्रशिक्षण सभी एएनएम एवं स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया.
प्रशिक्षण के दौरान बैठक में जिला-स्तरीय पदाधिकारी एसीएमओ डॉ रामेश्वर महतो, डीआईओ डॉ ए रहमान, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ सरोष जमील मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रशिक्षण के क्रम में एसीएमओ डॉ महतो ने बताया कि पेंटामेलेंट वैक्सीन का शुभारंभ आगामी सात जनवरी 2015 से बिहार सहित 12 राज्यों में किया जा रहा है. इस वैक्सीन से एक साथ बच्चों को पांच बीमारियों से बचाया जा सकता है. यह वैक्सीन छह सप्ताह से एक वर्ष के बच्चों को दिया जाता है.
इसके देने से हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, कुकुर खांसी, टिटनेस-निमोनिया, मेनेनजाइटिस से एक साथ बचाव हो जाता है. इसके पूर्व बच्चों को नौ वैक्सीन देना पड़ता था. वहीं अब इसके लिए मात्र तीन वैक्सीन की ही आवश्यकता होगी. प्रशिक्षण के दौरान डॉ जमील द्वारा एएनएम को टावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से नयी पेंटामेलेंट वैक्सीन की विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान सभी एएनएम एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.