18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं का घोर अभव

प्रतिनिधि, मुंगेरसदर अस्पताल में इन दिनों जीवन रक्षक दवाओं का घोर अभाव है. जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नतीजतन लोगों को जरूरी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही है. जबकि आने वाले दिनों में दवाओं की कमी और भी बढ़ने वाली है. मुंगेर सदर अस्पताल में अंनत: कक्ष के […]

प्रतिनिधि, मुंगेरसदर अस्पताल में इन दिनों जीवन रक्षक दवाओं का घोर अभाव है. जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नतीजतन लोगों को जरूरी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही है. जबकि आने वाले दिनों में दवाओं की कमी और भी बढ़ने वाली है. मुंगेर सदर अस्पताल में अंनत: कक्ष के लिए कुल 113 तरह के दवाओं की स्वीकृति प्राप्त है. लेकिन वर्तमान समय में 113 के जगह मात्र 67 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है. वहीं बाह्य कक्ष के लिए कुल 33 प्रकार के दवाओं की स्वीकृति प्राप्त है. लेकिन वर्तमान समय में मात्र 19 तरह की दवा उपलब्ध है. दवा के अभाव में मरीजों को बाहर से दवा खरीदनी पर रही है. जिसके कारण गरीब तबके के मरीज परेशानी के दौड़ से गुजर रहे हैं. मालूम हो कि सदर अस्पताल में दवा की खरीदारी के लिए अभी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा वैसे-वैसे दवा की संख्या भी लगातार घटती जा रही है. ऐसी स्थिति में आनेवाले दिनों में मरीजों को दवा के लिए अपने जेब ही ढीले करने पड़ेंगे. कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ जवाहर प्रसाद सिंह ने बताया कि दवा के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. जनवरी तक दवा की कमी को दूर कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें