24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

सूक्ष्म सिंचाई पद्धति की किसानों को दी जानकारीफोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : कार्यशाला में उपस्थित किसान प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय के रामधनी भगत स्मृति भवन में बुधवार को शिवानंद संस्थान संग्रामपुर के सौजन्य से एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर एवं उद्यान विभाग […]

सूक्ष्म सिंचाई पद्धति की किसानों को दी जानकारीफोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : कार्यशाला में उपस्थित किसान प्रतिनिधि , संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय के रामधनी भगत स्मृति भवन में बुधवार को शिवानंद संस्थान संग्रामपुर के सौजन्य से एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर एवं उद्यान विभाग मुंगेर के अधिकारी उपस्थित थे. क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार सिंह द्वारा सूक्ष्म सिंचाई पद्धति की जानकारी किसानों को दी गयी. उन्होंने बताया कि सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से जहां पानी और बिजली की बचत की जा सकती है. जिला उद्यान केंद्र मुंगेर के सहायक निदेशक अशोक कुमार ने कार्यशाला में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक खेती और अधिक पैदावार के लिए स्पिंकलर सिस्टम काफी कारगर है. इसे अपना कर 80 से 90 प्रतिशत तक किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. इसके लिए सरकार द्वारा अनुदान की सुविधा भी उपलब्ध है. कृषि विज्ञान केंद्र के इंजीनियर अशोक कुमार एवं मुकेश कुमार ने भी किसानों को खेती आने वाली कठिनाइयों से निजात पाने के नये-नये सुझाव दिये. कार्यशाला में उपस्थित किसानों के कई प्रश्नों का ऑन स्पॉट समाधान सउदाहरण समझाया गया. बाद में कृषि वैज्ञानिकों के साथ कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक कुसमार मौजे के खेत में लगी स्प्रिंकलर प्रणाली की हर तकनीक को बारीकी से समझाते हुए इसके गुणों की व्याख्या की. उन्होंने कहा कि पानी की कमी से पूरा विश्व जूझ रहा है. इसके लिए पानी की बचत कर और उत्पादन में वृद्धि कर हम राष्ट्र की तरक्की में योगदान कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें