मुंगेर : अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर मो. नौशाद उर्फ नसिया को पुलिस ने 3 लाख 75 हजार रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी नसिया के पास से 2.76 लाख रुपये असली नोट भी बरामद हुए हैं. पुलिस जाली नोट के पूरे नेटवर्क के संदर्भ में उससे गहन पूछताछ कर रही है.
* मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मो. नौशाद उर्फ नसिया मुंगेर में बड़े पैमाने पर जाली नोट का कारोबार करता है. उसकी गिरफ्तारी के लिए मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम बनायी गयी जो लगातार उसके संदर्भ में जांच-पड़ताल करती रही.
टीम के सदस्यों को पता चला कि नसिया के पास जाली नोट का बड़ा खेप पहुंचा है. उन रुपयों को वह अपने एजेंट के माध्यम से बाजार में खपा रहा है. पुलिस ने बरदह स्थित उसके घर पर छापेमारी की और तलाशी के क्रम में रुपयों से भरा एक थैला बरामद किया. जिसमें 6.51 लाख रुपये थे.
* रुपयों की करायी गयी जांच
सभी रुपयों को बैंक से जांच करायी गयी तो उसमें 3.75 लाख रुपये जाली निकले. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि जाली नोट खपा कर उसने 2.76 लाख रुपये असली कर लिये हों. एसपी ने बताया कि मो. नौशाद पहले से भी आपराधिक एवं हथियार तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है.
* एनआइए को थी तलाश
अवैध हथियार के संदर्भ में दिल्ली से आयी एनआइए की टीम भी नसिया की तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर जाली नोट इसके पास कहां से आया और कौन इसे मुहैया करा रहा है. उन्होंने कहा कि ये रुपये सीमावर्ती देशों से तस्करी कर लाया गया है. जिसकी तहकीकात पुलिस कर रही है.
* 3.75 लाख का जाली नोट व 2.76 लाख का असली नोट बरामद
* मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव का रहने वाला है नसिया