सैनिक कल्याण विभाग द्वारा सशस्त्र झंडा दिवस शनिवार को मनाया गया. विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न पदाधिकारियों के कार्यालय पहुंच कर फ्लैगलगाया. अधिकारियों ने शहीद जवानों की विधवा और आश्रितों के लिए दान भी दिया.
सेवानिवृत्त सैनिकों ने डीआइजी कार्यालय पहुंचे और डीआइजी शिवेश्वर शुक्ला कोफ्लैगपहनाया. इसके बाद जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी वरुण कुमार सिन्हा, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिंह सहित विभिन्न अधिकारियों कोफ्लैगलगाया. शहीद जवानों की विधवा एवं आश्रितों के लिए धन भी एकत्रित किया गया. अधिकारियों ने दान पेटी में धन दिया.
अधिकारियों ने कहा कि देश की रक्षा के लिए हमारे जवान दिन रात सरहदों पर जमे रहते है. देश की सुरक्षा के लिए शहीद होते है. जवानों के कारण ही हमलोग चैन की नींद सोते है.