फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : मारपीट में घायल प्रतिनिधि , मुंगेर नया रामनगर थाना क्षेत्र के नयाटोला पाटम में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गये. परिजनों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्राप्त समाचार के अनुसार पाटम गांव निवासी राजेंद्र शर्मा की पत्नी कामिनी देवी अरहर के खेत से होकर अपना घर जा रही थी. खेत के मालिक उपेंद्र ठाकुर ने अपने खेत से गुजरते देख कर कामिनी देवी के साथ गाली-गलौज करने लगा. जिस पर कामिनी देवी ने जवाब दिया तो उसकी पिटाई कर दी गयी. कामिनी का पुत्र रवींद्र शर्मा, संजीव कुमार व पुत्री प्रतिमा कुमारी जब अपनी मां को बचाने खेत पर पहुंची तो उपेंद्र ठाकुर व उसके पूरे परिवार ने मिल कर उन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें मां, बेटा व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां सभी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इधर घायल कामिनी ने बताया कि पड़ोसी उपेंद्र ठाकुर से पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा है. उन्होंने हमारे जमीन को हड़प लिया है. जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है. उनके बयान पर नया रामनगर थाना में उपेंद्र ठाकुर, पत्नी गीता देवी, पुत्र संतोष कुमार, चंदन कुमार एवं पुत्री नीलम कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, चार घायल
फोटो संख्या : 7फोटो कैप्सन : मारपीट में घायल प्रतिनिधि , मुंगेर नया रामनगर थाना क्षेत्र के नयाटोला पाटम में जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गये. परिजनों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement