फोटो संख्या : 6,7 फोटो कैप्सन : विजेता टीम व खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि , मुंगेरपोलो मैदान में एस एजाज हुसैन कप राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें पश्चिम चंपारण ने पटना को 1-0 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. खेल प्रारंभ होने से पहले जिला खेल पदाधिकारी परिमल, प्रभुदयाल सागर, एन के कापरी, अशोक कुमार शर्मा, अरुण कुमार अरुण मैदान जाकर खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. तत्पश्चात खेल प्रारंभ हुआ. खेल प्रारंभ होते ही दोनों टीमों के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खेल काफी संघर्षपूर्ण रहा. लेकिन पश्चिमी चंपारण के जर्सी नंबर 15 सोनी कुमारी को 19 वें मिनट पर मौका मिला और उसने मौके को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. गोल के साथ ही खेल का माहौल काफी गरम हो गया. पटना के खिलाडि़यों ने पूरा जोर लगाया लेकिन चंपारण टीम के रक्षा पंक्ति के खिलाड़ी एवं गोलकीपर ने उसके जोर को तोड़ कर रख दिया. खेल के अंतिम क्षण तक पटना की टीम गोल करने का भरसक प्रयास किया. लेकिन गोल करने में खिलाड़ी कामयाब नहीं हो सके. इस तरह पश्चिम चंपारण 1-0 से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश पा लिया. मुख्य निर्णायक की भूमिका में सतीश कुमार, सहायक निर्णायक की भूमिका में सुनील कुमार शर्मा, अजय कुमार एवं राहुल कुमार शामिल थे. मुंगेर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल मैच शनिवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर का मुकाबला मुजफ्फरपुर के बीच खेला जायेगा.
पटना को पराजित कर पश्चिमी चंपारण फाइनल में
फोटो संख्या : 6,7 फोटो कैप्सन : विजेता टीम व खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि , मुंगेरपोलो मैदान में एस एजाज हुसैन कप राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. जिसमें पश्चिम चंपारण ने पटना को 1-0 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. खेल प्रारंभ होने से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement