18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह पूर्वक मना आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : स्थापना दिवस मनाते आप कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेरआम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस दो अलग-अलग स्थानों पर समारोहपूर्वक मनाया गया. दो भागों में विभक्त एक गुट ने जहां जयप्रकाश उद्यान में स्थापना दिवस मनाया. वहीं दूसरा गुट तोपखाना बाजार में स्थापना दिवस मनाया.जयप्रकाश उद्यान में जिला संयोजक संजय पांडेय […]

फोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : स्थापना दिवस मनाते आप कार्यकर्ता प्रतिनिधि , मुंगेरआम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस दो अलग-अलग स्थानों पर समारोहपूर्वक मनाया गया. दो भागों में विभक्त एक गुट ने जहां जयप्रकाश उद्यान में स्थापना दिवस मनाया. वहीं दूसरा गुट तोपखाना बाजार में स्थापना दिवस मनाया.जयप्रकाश उद्यान में जिला संयोजक संजय पांडेय के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें भागलपुर-मुंगेर जोनल अनुशासन समिति के संयोजक अनिमेष आनंद मुख्य रुप से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस पार्टी की स्थापना की. जिसका मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार मुक्त देश का निर्माण करें, लोकतंत्र में लोक भावनाओं की सरकार बने, जनता एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जवाबदेह बनाया जाये. बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई. साथ ही घोरघट बेली ब्रिज, बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज, पर्यटन स्थल सीताकुंड, ऋषिकुंड, भीमबांध का विकास, बिजली कनेक्शन, खाद्य सुरक्षा योजना में अनियमितता के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपेंद्र प्रसाद, डॉ घनश्याम मिश्रा, चंदन प्रकाश, संजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे. इधर दूसरे गुट द्वारा तोपखाना बाजार में पार्टी के जिला संयोजक दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे बूथ स्तर पर 10-10 सदस्यों का चयन कर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये. मौके पर सचिव राकेश तिवारी, सुनील कुमार सिंह, छवि सुमन, विजय कुमार मित्रा, सुनीता कुमारी, राजेश्वरी देवी मुख्य रुप से मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें