21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में नहीं बरते शिथिलता : डीएम

मुंगेर : जिला परिषद के सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की . बैठक में डीडीसी नागेंद्र प्रसाद सिंह, सदर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, डीआरडीए, एनइपी के निदेशक मुख्य रुप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति […]

मुंगेर : जिला परिषद के सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने की . बैठक में डीडीसी नागेंद्र प्रसाद सिंह, सदर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, डीआरडीए, एनइपी के निदेशक मुख्य रुप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए कई तरह की योजना चला रखी है.

कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने में कोई शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. सभी बीडीओ और सीओ कार्य की प्राथमिकता निर्धारित करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएं. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विजय कुमार ने बताया कि बहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत कुष्ठ रोगियों को प्रतिमाह 15 सौ रुपये दिया जाना है.

डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी पीडि़तों का नाम प्रपत्र में भर कर उपलब्ध कराये. बैठक में कहा कि 3 दिसंबर को विकलांगता दिवस के अवसर पर विकलांग व्यक्तियों को ट्राइसाइकिल दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि 30 नवंबर तक जुलाई से सितंबर तक पेंशन का भुगतान कर दिया जाय. बैठक में सभी बीडीओ और सीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें