पेज 1 के लिए फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : गिरफ्तार नक्सली के साथ एसपी प्रतिनिधि , मुंगेरकरैली नरसंहार कांड का मुख्य आरोपी हार्डकोर नक्सली कजरू मांझी उर्फ मास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे मुंगेर-लखीसराय सीमा पर धान के खेत से मुंगेर पुलिस द्वारा सोमवार की अहले सुबह गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली धरहरा थाना क्षेत्र का धर्मपुर लड़ैयाटांड का रहने वाला है. जिसकी तलाश पुलिस को तीन वर्षों से थी. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वर्ष 2011 में करैली नरसंहार की घटना को अंजाम देने वाला नक्सली कजरू मांझी उर्फ मास्टर मुंगेर-लखीसराय सीमा पर स्थित एक धान के खेत में है. एएसपी अभियान नवीन कुमार के नेतृत्व में धरहरा, खड़गपुर थाना पुलिस, सीआरपीएफ एवं एसटीएफ के जवानों ने वहां धावा बोला. जहां से कजरू को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि कजरू के खिलाफ धरहरा में कांड संख्या 39/11 दर्ज है. जिसमें देवनंदन गुप्ता की हत्या के मामले में वह नामजद था. जबकि इसी थाने में कांड संख्या 74/11 दर्ज है. जिसमें करैली नरसंहार में 6 की हत्या करने एवं 11 को अपहरण कर ले जाने का आरोप है. इसी थाने में एक और कांड 55/12 दर्ज है. जिसमें पहाड़ पर छापेमारी में कारतूस व अन्य नक्सली सामग्री बरामद हुआ था. इसके अलावे खड़गपुर थाना कांड संख्या 33 /10 में भी वह आरोपी है. जिसमें कंदनी पहाड़ में पुलिस छापेमारी में विस्फोटक बरामद हुआ था. इसके खिलाफ यूपीए का मामला भी दर्ज है. पुलिस को इसकी तीन वर्षों से तलाश थी. छापेमारी अभियान में धरहरा थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा, खड़गपुर थाना के राजीव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
करैली नरसंहार कांड का मुख्य आरोपी हार्डकोर नक्सली कजरू गिरफ्तार
पेज 1 के लिए फोटो संख्या : 6फोटो कैप्सन : गिरफ्तार नक्सली के साथ एसपी प्रतिनिधि , मुंगेरकरैली नरसंहार कांड का मुख्य आरोपी हार्डकोर नक्सली कजरू मांझी उर्फ मास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे मुंगेर-लखीसराय सीमा पर धान के खेत से मुंगेर पुलिस द्वारा सोमवार की अहले सुबह गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement