* बालक की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
मुंगेर : सदर अस्पताल में मंगलवार की रात एक बालक की मौत पर लोगों ने जमकर बवाल काटा. उग्र लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया और कर्मचारी के साथ मारपीट की. आक्रोशित कर्मचारियों ने बुधवार की सुबह कामकाज को रोक दिया. बाद में सिविल सजर्न डॉ जवाहर प्रसाद सिंह के आश्वासन पर कर्मचारी काम पर वापस लौटे.
प्राप्त समाचार के अनुसार लाल दरवाजा निवासी अजय कुमार के 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार को लेकर ग्रामीण इलाज के लिए मंगलवार की रात लगभग 9:00 बजे अस्पताल पहुंचे. राहुल को खून की उलटी हो रही थी. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ वाइके दिवाकर ने इलाज प्रारंभ किया. कर्मचारी राहुल को दवा-सूई देना प्रारंभ किया. लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी.
राहुल की मौत के बाद उसके साथ आये लोग उग्र हो गये और चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया. जबकि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी प्रमोद कुमार के साथ मारपीट भी की. इधर बुधवार की सुबह जब कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्हें रात की घटना के बारे में बताया गया.
कर्मचारियों ने इसका विरोध करते हुए अपने को ड्यूटी से अलग कर लिया. जिसके कारण लगभग दो घंटे तक सदर अस्पताल में चिकित्सकीय सेवा ठप रहा. कर्मचारी सुरक्षा की मांग को लेकर कार्य से अलग रहे. सूचना मिलने पर सिविल सजर्न डॉ जवाहर प्रसाद सिंह ने कर्मचारी को आश्वासन दिया कि इस संबंध में उचित कदम उठाये जायेंगे. कर्मचारियों ने कहा कि सीएस ने व्यवस्था में सुधार के लिए तीन दिनों का समय दिया है. अगर हमारी सुरक्षा का इंतजाम नहीं हुआ तो कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे.