मुंगेर : बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन विद्युत अंचल परिषद मुंगेर के उपाध्यक्ष जयशंकर कुमार रजक ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक को मुंगेर आगमन पर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें बिल डिस्ट्रीब्यूटर कम मीटर रीडर, मीटर फिक्सर, प्राइवेट बिजली मिस्त्री, मानव बल एवं अनुबंधित कर्मी को अस्थायी से स्थायी नियुक्ति करने की मांग की है.
प्रबंध निदेशक फलका सहनी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कई वर्षों से विद्युत विभाग के अधीन कामगारों के रुप में ये लोग अस्थायी तौर पर कार्य कर रहे है. किसी भी विभाग में 240 दिन कार्य करने के बाद नियुक्त कर लिया जाता है. मगर बिजली विभाग की ओर से आज तक यह कार्य नहीं किया गया है.
चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मी को योग्यता के आधार पर तृतीय वर्ग में प्रोन्नति देने , सस्पेंड व डिस्चार्ज पदाधिकारी तथा कर्मियों को अविलंब मुक्त करने की भी मांग की है. साथ ही सरकारी मृत कामगारों के स्थान पर उनके परिवार के सदस्य को नियुक्त किया जाय एवं प्राइवेट मृत बिजली मिस्त्री को मुआवजा राशि देने के साथ ही एक सदस्य को नियुक्ति विभाग द्वारा करने की मांग की है. ज्ञापन में राजस्व कलेक्शन के लिए प्रशाखा एवं पावर सब स्टेशन कार्यालय में काउंटर की व्यवस्था की जाय.