17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 नवंबर को शिक्षक मनायेंगे शोषण दिवस

प्रतिनिधि, मुंगेरस्थानीय टाउन हॉल के प्रांगण में बुधवार को शिक्षक समन्वय समिति के तत्वावधान में बैठक हुई. जिसमें आगामी 22 नवंबर को नियोजित शिक्षकों द्वारा शोषण दिवस मनाने का निर्णय व संकल्प लिया गया. अध्यक्षता समिति के संयोजक उपेंद्र राय ने की.उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा नियोजन नियमावली के आधार पर शिक्षकों का अमानवीय […]

प्रतिनिधि, मुंगेरस्थानीय टाउन हॉल के प्रांगण में बुधवार को शिक्षक समन्वय समिति के तत्वावधान में बैठक हुई. जिसमें आगामी 22 नवंबर को नियोजित शिक्षकों द्वारा शोषण दिवस मनाने का निर्णय व संकल्प लिया गया. अध्यक्षता समिति के संयोजक उपेंद्र राय ने की.उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा नियोजन नियमावली के आधार पर शिक्षकों का अमानवीय शोषण किया जा रहा है. जिसके विरोध में विगत 15 नवंबर को पटना स्थित जय प्रकाश नारायण जी की प्रतिमा के पास से एक संघर्ष रथ के साथ संकल्प यात्रा निकाली गई है. जिसका नेतृत्व शिक्षक वंशीधर वृजवासी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह रथ आगामी 22 नवंबर को लखीसराय जिला होते हुए मुंगेर पहुंचेगी. बैठक में रथ का स्वागत एवं अभिनंदन स्थानीय टाउन हॉल में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि रथ के आगमन पर 22 नवंबर को जिले के प्रारंभिक विद्यालय से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी नियोजित शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे तथा अभिनंदन समारोह में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि संकल्प रथ 22 नवंबर को मुंगेर में ही रहेगा तथा 23 नवंबर को हवेली खड़गपुर प्रखंड होते हुए जमुई जिला के लिए प्रस्थान करेगा. बैठक के माध्यम से संघर्ष सह संकल्प रथ के पथ में आने वाले विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अन्य बुद्धिजीवियों से आह्वान किया गया कि रथ का गर्मजोशी से स्वागत करें. बैठक में शिक्षक अभिषेक राज, गिरजानंदन प्रसाद, अंजन मिश्रा, विरेन्द्र राय, प्रमोद कुमार पंकज सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें