फोटो संख्या : 11 फोटो कैप्सन : गुहार लगाती महिला प्रतिनिधि , मुंगेरसंपर्क यात्रा के दौरान मुंगेर आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपने वालों का तांता लगा रहा. किसी ने प्रखंड बनाने की मांग की तो किसी ने मुंगेर में बढ़ते अपराध पर विराम लगाने की मांग की. 1974 राष्ट्रीय संपूर्ण क्रांति मंच मुंगेर प्रमंडल का एक शिष्टमंडल शालिग्राम प्रसाद केशरी के नेतृत्व में नीतीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें जेपी सम्मान पेंशन योजना के तहत जेपी आंदोलन में भागीदारी देने वाले आंदोलनकारी साथियों के लंबित मांगों को पूरा किया जाय. सपा द्वारा नीतीश कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर जिले में व्याप्त प्रशासनिक तानाशाही, जिले में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने एवं बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की गयी. राजद की ओर से प्रदेश महासचिव सुबोध तांती ने एक ज्ञापन देकर मुंगेर में स्टेडियम निर्माण कराने की मांग की. वहीं पड़हम प्रखंड नवनिर्माण सर्वदलीय संघर्ष संघ एवं विभिन्न पंचायतों के मुखिया व जनता ने पूर्व मुख्यमंत्री को आवेदन देकर पड़हम पंचायत को प्रखंड का दर्जा देने की मांग की. वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ द्वारा एक ज्ञापन पूर्व मुख्यमंत्री को सौंपा गया. जिला न्याय मित्र संघ की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें न्याय मित्रों को स्थायी करने, मानदेय राशि में सम्मानजनक वृद्धि करने की मांग की. मानवाधिकार कार्यकर्ता राजनीति मंडल ने नौवागढ़ी क्षेत्र के विकास के संबंध में एक ज्ञापन नीतीश कुमार को सौंपा. जिसमें नौवागढ़ी को प्रखंड बनाने, उच्च विद्यालय की स्थापना करने, पहाड़ उत्खनन को चालू करने सहित अन्य मांग शामिल हैं.
नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपने के लिए लगा रहा तांता
फोटो संख्या : 11 फोटो कैप्सन : गुहार लगाती महिला प्रतिनिधि , मुंगेरसंपर्क यात्रा के दौरान मुंगेर आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपने वालों का तांता लगा रहा. किसी ने प्रखंड बनाने की मांग की तो किसी ने मुंगेर में बढ़ते अपराध पर विराम लगाने की मांग की. 1974 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement