प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर हाल के दिनों में प्रखंड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पुराने बिजली तारों के टूट कर गिरने की घटना में वृद्धि हुई है. खास बाजार क्षेत्र में वर्षों से लटके पुराने तार कभी दुर्घटना को दस्तक दे सकते हैं. जबकि इस क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार ने कई लोगों को असमय काल के गाल में ले चुके हैं. बावजूद विद्युत विभाग द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है. नगर के पुरानी चौक से मारवाड़ी टोला, पुरानी चौक से कन्या मध्य विद्यालय एवं खास बाजार के इलाके सहित अन्य क्षेत्रों में वर्षों से पुराने विद्युत पोल व तार लटके हैं. जिसके कारण आये दिन घटनाएं होती रहती है. वहीं खास बाजार में बिजली के पोल व तार सड़क की ओर झुक गये हैं. जिससे कभी भी आम राहगीर इसके शिकार हो सकते हैं. तार में विद्युत भी प्रवाहित रहता है. जबकि हाल के दिनों में उसकी मरम्मती की गयी थी लेकिन जर्जर पोल व तार की स्थिति जस की तस बनी हुई है. मुजफ्फरगंज एवं तारापुर की ओर रोजाना छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है और झूलते तार वाहन से संपर्क होते हुए गुजरते हैं. जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है. इसी प्रकार की स्थिति शिवपुर लौगांय की भी है. जहां दो महीने में चार बार जर्जर बिजली के तार टूट कर गिर चुके हैं. ग्रामीण मृत्युंजय, मिथिलेश कुमार, कार्तिक साह बताते हैं कि विभाग द्वारा पुराने तार को बदला नहीं जा रहा है और उसी तार पर विद्युत सप्लाई किया जा रहा है. उन लोगों का कहना है कि पूर्व में भी विद्युत तार की चपेट में कई लोगों की जानें चुकी है. यदि विभाग द्वारा इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
जर्जर विद्युत तार व पोल से भयभीत हैं ग्रामीण
प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर हाल के दिनों में प्रखंड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पुराने बिजली तारों के टूट कर गिरने की घटना में वृद्धि हुई है. खास बाजार क्षेत्र में वर्षों से लटके पुराने तार कभी दुर्घटना को दस्तक दे सकते हैं. जबकि इस क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार ने कई लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement