17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवाशीष व योगेंद्र हत्याकांड में खाक छान रही पुलिस

प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर थाना के रामपुर निवासी देवाशीष कुमार उर्फ छोटू तथा मुफस्सिल थाना के नंदलालपुर निवासी योगेंद्र साह हत्या को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी जमालपुर थाना में दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि देवाशीष हत्याकांड में मृतक के पिता अनिल कुमार द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसमें उन्होंने […]

प्रतिनिधि , जमालपुर जमालपुर थाना के रामपुर निवासी देवाशीष कुमार उर्फ छोटू तथा मुफस्सिल थाना के नंदलालपुर निवासी योगेंद्र साह हत्या को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी जमालपुर थाना में दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि देवाशीष हत्याकांड में मृतक के पिता अनिल कुमार द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसमें उन्होंने हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बताया है. प्राथमिकी में पांच व्यक्तियों को नामजद करते हुए उन पर संदेह व्यक्त किया गया है. हालांकि उन्होंने जांच कार्य प्रभावित होने को लेकर किसी आरोपी का नाम नहीं बताया. दूसरी ओर योगेंद्र साह हत्याकांड को लेकर मृतक की पत्नी मनीता देवी द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. उधर इन हत्याकांडों को लेकर अबतक पुलिस को कोई उल्लेखनीय सफलता नहीं मिल पायी है. एएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार जांच कार्य जारी है तथा घटना को लेकर हलका संकेत जरूर मिला है. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये ऑटो मालिक रवींद्र कुमार, ऑटो चालक सैयद मंसूर अली एवं खलासी मो. सद्दाम से पूछताछ की जा रही है. इस बीच चर्चा है कि योगेंद्र साह हत्याकांड में किसी विशेषज्ञ शार्प शूटर ने घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष ने भी बताया कि जिस सहज तरीके से ऑटो में बैठे लोगों के बीच हत्यारे ने सटीक निशाना लगा कर घटना को अंजाम दिया. उससे लगता है कि वह कोई पेशेवर हत्यारा है. हालांकि हत्यारे की पहचान को लेकर अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें