फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : गंगा महाआरती प्रतिनिधि , मुंगेर पतित पावनी गंगा के उत्तरवाहिनी तट कष्टहरणी घाट में रविवार की शाम गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित इस महाआरती में प्रशासनिक पदाधिकारियों के अतिरिक्त शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया और मां गंगा की वंदना की. कष्टहरणी घाट के महंत देवनायक के नेतृत्व में पंडित रौशन झा, कौशल झा एवं सरस प्रत्युष ने एक साथ रौशनी से जगमगाते दीप को लेकर मां गंगा की आरती लगायी. इस अवसर पर कष्टहरणी घाट का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय था और लोग काफी रोमांचित हो रहे थे. मौके पर मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार सिंह, भागलपुर के आयुक्त रोबर्ट ली चौंगथू, मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी शिवेश्वर शुक्ल, जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार के साथ ही समाजसेवी कौशल पाठक, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव प्रभात कुमार, निर्मल जालान, शरद चौधरी मुख्य रूप से मौजूद थे. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक रविवार को गंगा महाआरती का आयोजन कष्टहरणी घाट पर किया जायेगा. जिसमें आम लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित किया जा रहा है.
हरहर गंगे के साथ कष्टहरणी घाट में हुई गंगा महाआरती
फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : गंगा महाआरती प्रतिनिधि , मुंगेर पतित पावनी गंगा के उत्तरवाहिनी तट कष्टहरणी घाट में रविवार की शाम गंगा महाआरती का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित इस महाआरती में प्रशासनिक पदाधिकारियों के अतिरिक्त शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया और मां गंगा की वंदना की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement