18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा संकल्प के साथ स्काउट एंड गाइड का दीक्षांत समारोह संपन्न

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : झंडोत्तोलन करते अतिथि व स्काउट गाइड के छात्र प्रतिनिधि , मुंगेरजिला स्कूल में स्काउट एंड गाइड का छ: दिवसीय गैर आवासीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हो गया. सेवा संकल्प के साथ दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य नारायण प्रसाद यादव ने की. विद्यालय […]

फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : झंडोत्तोलन करते अतिथि व स्काउट गाइड के छात्र प्रतिनिधि , मुंगेरजिला स्कूल में स्काउट एंड गाइड का छ: दिवसीय गैर आवासीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हो गया. सेवा संकल्प के साथ दीक्षांत समारोह संपन्न हो गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य नारायण प्रसाद यादव ने की. विद्यालय प्रांगण में स्काउट का झंडोत्तोलन किया गया. उसके बाद स्काउट दल के कुल 14 टोली के लगभग 120 छात्रों को स्काउट मास्टर द्वारा लगातार छ: दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया. विद्यालय के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्काउट ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मौके पर प्रशिक्षित स्काउट को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया और उन्हें सेवा का संकल्प दिलाया गया. प्राचार्य ने स्काउट को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट का दायित्व काफी महत्वपूर्ण होता है. हर आपदा के समय उनका कर्तव्य बढ़ जाता है. सेवा की भावना के साथ लगातार वे आपदा के समय कार्य करते हैं. मुझे विश्वास है कि आप एक अनुशासित स्वयं सेवक के तौर पर सेवा का कार्य करेंगे. मौके पर अंजनी कुमार सुमन, सुरेश प्रसाद यादव, श्रवण कुमार ठाकुर, मो. रईसुर रजा, मो. इस्माइल, राजेश कुमार सिंह, विभाष चंद्र मिश्रा, नवीन कुमार, अंजलि प्रकाश, निशा कुमारी, चंदना कुमारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें