प्रतिनिधि , मुंगेरजिला नियंत्रण कक्ष से बिना सूचना के गायब रहने पर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया. सहायक अभियंता बिना सूचना के पिछले पांच दिनों से ड्यूटी से गायब हैं. प्राप्त समाचार के अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष में 1 नवंबर से 10 नवंबर तक तृतीय पाली में सहायक अभियंता को दंडाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया था. ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिख कर सूचना दिया कि 1 से 5 नवंबर तक सहायक अभियंता ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. मुहर्रम के मौके पर उनके गायब रहने से विधि-व्यवस्था संधारण में काफी कठिनाई हुई. जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सहायक अभियंता को तीन दिनों कें अंदर अपना स्पष्टीकरण कार्यपालक अभियंता के माध्यम से समर्पित करने का निर्देश दिया. अगर इस अवधि में स्पष्टीकरण विभाग को नहीं दिया जाता है तो एक पक्षीय निर्णय लिया जायेगा. जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया है.
BREAKING NEWS
रोका पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता का वेतन
प्रतिनिधि , मुंगेरजिला नियंत्रण कक्ष से बिना सूचना के गायब रहने पर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया. सहायक अभियंता बिना सूचना के पिछले पांच दिनों से ड्यूटी से गायब हैं. प्राप्त समाचार के अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष में 1 नवंबर से 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement