24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपर्क यात्रा में युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी ऐतिहासिक

नीतीश हैं गरीबों के मसीहा फोटो संख्या : 11,12फोटो कैप्सन : संबोधित करते नेता व उपस्थित जदयू कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, मुंगेर युवा जदयू के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को टाउन उच्च विद्यालय के सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता युवा अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन ने की. मुख्य अतिथि के रुप में युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष […]

नीतीश हैं गरीबों के मसीहा फोटो संख्या : 11,12फोटो कैप्सन : संबोधित करते नेता व उपस्थित जदयू कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, मुंगेर युवा जदयू के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को टाउन उच्च विद्यालय के सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता युवा अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन ने की. मुख्य अतिथि के रुप में युवा प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि के रुप में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मो सलाम मौजूद थे. बैठक में आगामी 19 नवंबर को मुंगेर में होने वाली नीतीश कुमार के संपर्क यात्रा को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. संतोष कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को गतिशील राज्य बनाने का काम किया. विकास को पटरी पर लाया और योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को लाभ मिल रहा है. नीतीश कुमार दबे-कुचले व गरीबों की आवाज है. मो. सलाम ने कहा कि 19 नवंबर को नीतीश कुमार संपर्क यात्रा के दौरान मुंगेर पहुंच रहे हैं. जिसमें युवा कार्यकर्ताओं की भागीदारी सबसे अधिक होनी चाहिए. शाहिद अख्तर गुड्डू ने कहा कि संपर्क यात्रा को लेकर सघन दौरा किया जा रहा है. यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बने इसके लिए युवा कार्यकर्ता दिन-रात एक कर रहे हैं. युवाओं की भागीदारी भी कार्यक्रम में ऐतिहासिक होगी. मौके पर प्रमंडलीय युवा संगठन प्रभारी अरुण सहनी, मनोरंजन मजुमदार, बीडीओ सिंह, राजीव नयन, बटेश्वर सिंह, प्रो. सुधीर सिंह, फैयाज अहमद, दीपक सिंह, मो. मकबलू आलम, इमाम मेहंदी, बंदना कुशवाहा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें