प्रभात इंपैक्ट प्रतिनिधि , मुंगेरसदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार खबर प्रकाशित हाने के मामले को प्रमंडलीय आयुक्त ने गंभीरता से लिया है. आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रमंडल के स्वास्थ्य सुविधाओं की उन्होंने समीक्षा की और व्यवस्था में सुधार के सख्त निर्देश दिये. आयुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य के लिए उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का लाभ रोगियों को उपलब्ध कराया जाय. सारी व्यवस्थाओं को अस्पतालों में परिचालित किया जाय. उन्होंने चिकित्सकों से अपील किया कि वे अपने कर्तव्य का पालन करते हुए समय पर अस्पताल पहुंचे और पूरे मनोयोग से मरीजों का इलाज करें. अस्पताल में उपलब्ध दवा ही मरीजों को लिखे और पुरजा पर अपना पूरा हस्ताक्षर करंे. आयुक्त ने उपनिदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं पर निगरानी रखे. साथ ही व्यवस्था को सुदृढ़ करे. आयुक्त ने सीधे तौर पर कहा कि जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में किसी भी गड़बड़ी के लिए सीधे तौर पर सिविल सर्जन जिम्मेवार होंगे. जबकि अन्य अस्पतालों, पीएचसी के विषय पर एसीएमओ दोषी माने जायेंगे. मौके पर उप निदेशक स्वास्थ्य डा. महेश प्रसाद, सिविल सर्जन डा. जवाहर सिंह, एसीएमओ सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे.
सदर अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्था तो सीएस होंगे जिम्मेवार : आयुक्त
प्रभात इंपैक्ट प्रतिनिधि , मुंगेरसदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की लगातार खबर प्रकाशित हाने के मामले को प्रमंडलीय आयुक्त ने गंभीरता से लिया है. आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रमंडल के स्वास्थ्य सुविधाओं की उन्होंने समीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement