18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध भट्ठी को किया ध्वस्त

अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री को लेकर विजयनगर की महिलाएं जागरूक हो चुकी है. गुरुवार को महिलाओं ने ख्रीस्त राजा विद्यालय के समीप अवैध देशी शराब निर्माण को रोकने के लिए अभियान चलाया और कई शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. विदित हो कि विजयनगर में कई लोगों द्वारा अवैध देशी शराब का निर्माण […]

अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री को लेकर विजयनगर की महिलाएं जागरूक हो चुकी है. गुरुवार को महिलाओं ने ख्रीस्त राजा विद्यालय के समीप अवैध देशी शराब निर्माण को रोकने के लिए अभियान चलाया और कई शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.

विदित हो कि विजयनगर में कई लोगों द्वारा अवैध देशी शराब का निर्माण किया जाता है और इन शराब को बाहर भेजने के साथ ही गांव में भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. जिससे गांवों का माहौल काफी बिगड़ गया. गांव के गली, चौक-चौराहों पर नशे में धुत शराबी द्वारा रोजाना गाली-गलौज किया जाता है. साथ ही अधिकांश घरों में पत्नी व बच्चों को परेशान किया जाता है. जिससे शराबी पति से तंग आकर महिलाओं ने एकजुटता का परिचय दिया और शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ हल्ला बोल अभियान चलाया.
मीरा देवी, रंजना देवी, अनीता देवी, ललीता देवी, शकुना देवी ने विजयनगर गांव के पीछे अवैध शराब निर्माण के लिए बनाये गये कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. हालांकि बरियारपुर थाना पुलिस द्वारा भी अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जागरूक महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे अभियान को थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने भरपूर सहयोग दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ अभियान चला रही है. अब महिलाएं भी जागरूक हुई हैं तो अवश्य ही अवैध शराब निर्माण को बंद कराने में सहयोग मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें