झाझा : चितरंजन-जामताड़ा रेलखंड के मध्य बोदमा हॉल्ट पर सोमवार की सुबह हुए रेल चक्का जाम को लेकर झाझा-पटना-हावड़ा रेलखंड पर सात घंटे रेल परिचालन ठप रहा. सोमवार दोपहर तक अप व डाउन ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से यात्री हलकान रहे. कई ट्रेने रद्द कर दी गयी, तो कई डाउन ट्रेनों को अप बना कर पुन: वापस कर दिया गया. स्टेशन मास्टर एस सोरेन ने बताया कि डाउन उपासना एक्सप्रेस सुबह करीब 8:40 बजे झाझा स्टेशन पर आयी और उसी समय से परिचालन बंद हो गया.
उन्होंने बताया कि अप लाइन की टाटा-दानापुर एक्सप्रेस, धनबाद-पटना इंटरसीटी एक्सप्रेस व झाझा-बैधनाथ धाम मेमू को रद्द कर दिया गया. वहीं अप पूर्वा एक्सप्रेस को धनबाद के रास्ते चलाया गया. डाउन टाटा-दानापुर एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस को झाझा स्टेशन से ही अप बना कर पुन: भेज दिया गया. किऊल रेलवे स्टेशन पर खड़ी डाउन धनबाद-पटना इंटरसिटी को भी अप बना कर पटना भेज दिया गया. झाझा-हावड़ा रेलखंड के जामताड़ा स्टेशन के पास मांगों को लेकर लोगों ने रेलवे ट्रेक को घंटों जाम कर दिया था. इस कारण ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ. दोपहर 2:30 बजे के बाद से परिचालन प्रारंभ हो सका है.