30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला व पुरुष का शव बरामद

घोड़ाखुर पहाड़ पर तीन दिन से पड़ा था दो शव हवेली खड़गपुर : नक्सल प्रभावित खड़गपुर के शामपुर ओपी पुलिस ने रविवार को घोड़ाखुर पहाड़ पर पिछले तीन दिनों से पड़े एक महिला व पुरुष का शव बरामद किया. पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. किंतु शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी […]

घोड़ाखुर पहाड़ पर तीन दिन से पड़ा था दो शव

हवेली खड़गपुर : नक्सल प्रभावित खड़गपुर के शामपुर ओपी पुलिस ने रविवार को घोड़ाखुर पहाड़ पर पिछले तीन दिनों से पड़े एक महिला व पुरुष का शव बरामद किया. पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. किंतु शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है. घोड़ाखुर पहाड़ पर पिछले तीन दिनों से दो शव पड़े हुए थे. किंतु पुलिस उसे बरामद नहीं की थी. रविवार को जब अखबार की सुर्खियां बनी तो शामपुर ओपी पुलिस हरकत में आयी और पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया.

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को जिस अवस्था में बरामद किया गया है उससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है. क्योंकि शव बुरी तरह छत-विक्षत है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एक सप्ताह पूर्व ही हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. वैसे इस मामले में हर बिंदु पर गहन छानबीन की जा रही. गैर अधिकारी सूत्रों के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि महिला उमेश मंडल की पत्नी सुनैना देवी है. वर्ष 2013 जुलाई में सुनैना देवी का नाम सुर्खियों में आया था. वह गोबड्डा मंडल टोला की अरविंद मंडल की बेटी खुशबू को मेला दिखाने के बहाने ले गयी थी और फिर उसे उत्तरप्रदेश में बेच देने का आरोप था.

शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा : घोड़ाखुर पहाड़ पर मिले क्षत-विक्षत लाश को फोरेंसिक जांच के लिए भागलपुर भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि शव जिस अवस्था में मिली है उसका सामान्य अवस्था में पोस्टमार्टम संभव नहीं है. इसलिए फोरेंसिक जांच करायी जा रही है. इस मामले की जांच का जिम्मा शामपुर ओपी प्रभारी को सौंपा गया है. साथ ही इस मामले में यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें