मुंगेर : बिहार परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 गुरुवार को संपन्न हो गयी. जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर अंतिम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल के बीच संपन्न हुई. जिसमें कुल 10,528 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 382 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि अंतिम दिन की परीक्षा के दोनों पालियों में किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया.
Advertisement
इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
मुंगेर : बिहार परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 गुरुवार को संपन्न हो गयी. जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर अंतिम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल के बीच संपन्न हुई. जिसमें कुल 10,528 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 382 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि अंतिम दिन की परीक्षा के दोनों पालियों में किसी भी परीक्षार्थी […]
वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद जहां छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आए. वहीं उनके अभिभावक भी परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने पर काफी प्रसन्न नजर आए. जबकि परीक्षा के दौरान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी सहित पुलिस बल के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्य में लगे रहे.
जबकि अब जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग 17 से 24 फरवरी तक जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर होने वाले मैट्रिक परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली में कला के गृहविज्ञान तथा वाणिज्य के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 2,475 परीक्षार्थियों में 2,397 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 78 अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में कला के मातृभाषा तथा वाणिज्य के एकाउंटेंसी विषय की परीक्षा ली गई. जिसमें कुल 8,425 परीक्षार्थियों में 8,131 उपस्थित तथा 294 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement