जमालपुर : चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जमालपुर प्रखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 583 अतिरिक्त कोटा मिला है. अर्थात 583 अन्य ग्रामीणों को आवास निर्माण का लाभ मिलेगा. बताया जाता है कि अबतक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में प्रखंड के परफॉर्मेंस को देखते हुए विभाग द्वारा अतिरिक्त कोटा देने की घोषणा की गयी है. ग्रामीण विकास विभाग ने अतिरिक्त कोटा के तहत द्रुतगति से आवास निर्माण की भी नसीहत दी है.
Advertisement
जमालपुर प्रखंड को मिला पीएम आवास का 583 अतिरिक्त कोटा
जमालपुर : चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए जमालपुर प्रखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 583 अतिरिक्त कोटा मिला है. अर्थात 583 अन्य ग्रामीणों को आवास निर्माण का लाभ मिलेगा. बताया जाता है कि अबतक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में प्रखंड के परफॉर्मेंस को देखते हुए विभाग द्वारा अतिरिक्त कोटा देने की घोषणा […]
एक सप्ताह के भीतर दस्तावेज के साथ निबंधन प्रक्रिया होगी पूरी
बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 583 ग्रामीणों को अतिरिक्त कोटा के तहत आवास उपलब्ध कराने का आदेश मिला है.
जिसे लेकर एक सप्ताह के भीतर दस्तावेज के साथ निबंधन प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि लाभुकों का पैनल तो पहले से बना हुआ है अब प्राथमिकता के आधार पर दस्तावेज कलेक्शन के लिए ग्रामीण आवास सहायक लाभुक के घर पर जाएंगे और उनसे आवश्यक दस्तावेज हासिल करेंगे.
इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, जॉब कार्ड और लैंड पोसेसन सर्टिफिकेट लाभुकों को देना होगा. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद आवास सहायक जियो टैग करेंगे. जिसके बाद लाभुकों को पहले इंस्टॉलमेंट के रूप में 45 हजार रुपए का भुगतान उनके बैंक अकाउंट में किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में अतिरिक्त कोटा के ग्रामीण लाभुकों के निबंधन के दौरान न केवल लाभुक, बल्कि उसके पूरे परिवार का अलग-अलग सत्यापन होगा. निबंधन के समय ही सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे. जियो टैग के बाद लाभुकों के आवेदन को अप्रूवल के लिए जिला मुख्यालय भेजा जायेगा.
चालू वित्तीय वर्ष के दौरान बन रहे 494 आवास
चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 541 लाभुकों को आवास देने का लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया था. जिनमें से 494 आवास का निर्माण किया जा रहा है. जिनको द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है.
इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2016-17 में निर्धारित लक्ष्य 323 के विरुद्ध 305 मकान का निर्माण पूरा कराया गया था. जबकि वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान निर्धारित लक्ष्य 197 के विरुद्ध 177 मकान का निर्माण पूरा कराया गया. जबकि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान प्रखंड को 583 आवास का अतिरिक्त लक्ष्य दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement