मुंगेर : उत्पाद पुलिस द्वारा मंगलवार को अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं तस्करी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान उत्पाद पुलिस ने जहां हरपुर थाना क्षेत्र में शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए 40 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन नंबर गुमटी सुभाष नगर में छापेमारी कर 4 बोतल बीयर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया.
Advertisement
उत्पाद पुलिस ने शराब भट्ठी को किया ध्वस्त, एक गिरफ्तार
मुंगेर : उत्पाद पुलिस द्वारा मंगलवार को अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं तस्करी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान उत्पाद पुलिस ने जहां हरपुर थाना क्षेत्र में शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए 40 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन नंबर गुमटी सुभाष […]
उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरपुर थाना क्षेत्र के हरपुर बिचला टोला में अवैध महुआ शराब का निर्माण बड़े पैमाने पर हो रहा है.
उत्पाद निरीक्षक कुलवंत कुमार के नेतृत्व में एक टीम बिचला टोला गांव पहुंच कर जनार्दन पासवान के घर पर छापेमारी की. जहां अवैध महुआ शराब चुलाया जा रहा था. पुलिस ने शराब चुलाते जनार्दन पासवान को गिरफ्तार कर लिया. जबकि भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. इतना ही नहीं मौके पर से उत्पाद पुलिस ने पॉलीथिन में बंधा 40 पैकेट शराब बरामद किया. प्रति बंधे पॉलीथिन में एक लीटर शराब था. पुलिस ने वहां से एक चुलाई यंत्र, बर्तन एवं अन्य उपकरण भी बरामद किया.
उत्पाद निरीक्षक कुलवंत कुमार ने बताया कि इससे पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन नंबर गुमटी सुभाष नगर में छापेमारी कर रौशन कुमार एवं महेंद्र बिंद को गिरफ्तार किया. जिसके पास से 4 बोतल बीयर बरामद किया गया. सभी गिरफ्तार शराब कारोबारी को जेल भेज दिया गया. छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार, दरोगा दानी प्रसाद, एएसआई कामेश्वर मिश्र सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement